- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतदशहरा उत्सव को लेकर सर्व हिंदू उत्सव समिति ने की कार्यकारिणी गठित

दशहरा उत्सव को लेकर सर्व हिंदू उत्सव समिति ने की कार्यकारिणी गठित

दशहरा उत्सव को लेकर सर्व हिंदू उत्सव समिति की बैठक संपन्न

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर।स्थानीय श्री कृष्ण व्यायाम शाला में दशहरे पर्व को लेकर सर्व हिंदू उत्सव समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित आशीष नागर ने की बैठक में पंडित आशीष नागर द्वारा दशहरा पर्व को लेकर चर्चा की साथ ही समाज से आए हुए नाम पर विचार करते हुए बैठक में उपस्थित श्री कृष्ण व्यायामशाला के ट्रष्टि सर्व हिंदू उत्सव समिति के संरक्षकगण समिति के पदाधिकारी गण से चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह जी सिकरवार , सचिव प्रेम यादव, कोषाध्यक्ष अतुल पालीवाल, सहसंयोजक सत्या वात्रे, को मनोनीत किया गयाl

 

जिस पर सभी सदस्यों के द्वारा करतल ध्वनि से समर्थन करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारी का स्वागत कर उन्हें बधाई प्रेषित की गई इस अवसर पर पंडित संतोष जी जोशी, प्रदीप जी चंद्रवंशी, तुलसीराम जी भावसार, नरेश जी कप्तान ,किरण जी ठाकुर ,महेश जी भावसार, महेश जी प्रजापत ,सीताराम जी पवैया ,धर्मेंद्र जी प्रजापति धनराज जी गवली ,अनिल जी मालवीय,राजेश जी पारछे, दीपक जी निगम, राहुल जी परमार ,सुभाष जी राठौड़, महेश जी गवली ,चीनेश जी गवली विष्णु जी गवली ,आलोक जी गुप्ता ,गोविंद जी नायक ,अजय जाटव ,नरेंद्र प्रजापति आदि सदस्य गण उपस्थित रहे बैठक का संचालन महासचिव मनीष जी सोनी ने किया आभार महासचिव गोपाल सिंह राजपूत ने माना।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें