- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतपायोनियर स्कूल में जल मंदिर का शुभारंभ

पायोनियर स्कूल में जल मंदिर का शुभारंभ

पायोनियर स्कूल में जल मंदिर का शुभारंभ

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में जल सेवा प्रारंभ

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पायोनियर पब्लिक स्कूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बेरछा रोड़ पर जल मंदिर स्वरूप सार्वजनिक पेयजल सेवा प्रारंभ की गई।

इस दौरान बतौर अतिथि जिला वन मंडलाधिकारी मयंक चांदीवाल, पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील नाहर, सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन तथा विद्यालय संचालक मंगल नाहर द्वारा फीता काटकर एवं जल पात्रों की पूजा-अर्चना करते हुए जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रमुख विमल जैन ने बताया कि जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्रीष्म ऋतु के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जल सेवा स्वरूप विद्यालय परिसर के बाहर शाजापुर-बेरछा मुख्य मार्ग पर जल मंदिर प्रारंभ किया गया है, ताकि मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा जलसेवा का यह प्रकल्प साल 2010 से प्रारंभ किया गया था, तब से लेकर विगत 14 वर्षों से यह सेवा कार्य अनवरत संचालित हो रहा है। शुक्रवार को जल मंदिर के शुभारंभ पर अतिथियों सहित मुख्य रूप से स्कूल प्रभारी अंजू शुक्ला, सचिन राठौर, जयप्रकाश सोलिया, नीलेश जोशी, विशाल पडियार, सारिका भावसार, विद्या सोनी, आंचल शुक्ला सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें