- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतगोवंश तस्करी करने वाले आरोपियों का मक्सी पुलिस ने निकाला जुलूस

गोवंश तस्करी करने वाले आरोपियों का मक्सी पुलिस ने निकाला जुलूस

गोवंश तस्करी करने वाले आरोपियों का मक्सी पुलिस ने निकाला जुलूस

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। पुलिस अधीक्षक  यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  टी एस बघेल , अनुभागीय अधिकारी पुलिस गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में मक्सी पुलिस टीआई भीम सिंह पटेल के द्वारा टीम गठित कर गोवंश तस्करी मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है ।जिसके अंतर्गत मक्सी नगर में गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में लिप्त 5 आरोपियों जिनमे अनिल पिता बालचंद लोधी विष्णु पिता चंदर लोधी निवासी मक्सी, साबिर पिता रजाक खान निवासी सारंगपुर, मुनव्वर का पिता सत्तार खान निवासी सारंगपुर आसीम पिता सलीम खान निवासी काला भाटा मक्सी विरुद्ध अपराध 168 / 24धारा 4, 6, 9 , मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशत अधिनियम 11 घ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमे 4 गिरफ्तार राउंड अप हो गए और आसिम पिता सलीम फरार है जिसकी तलाश जारी है एवं इस मामले में लिप्त एक दर्जन अन्य की तलाश भी पुलिस द्वारा जारी है।

माममें में बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक mp 13 ga 9471, को आरोपी अनिल के निशान देहि से सिरोलिया रोड पोल्ट्री फार्म के पास से जप्त किया
एवं वाहन क्रमांक mp09 gg 1034 को आरोपी विष्णु पिता चंदर सिंह लोधी के बाड़े से 6 केड़े के साथ जप्त किए।

मामले में टीआई भीम सिंह पटेल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग जो की गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी में लिप्त हैं। जिनके नाम सामने आ रहे है की लगातार तलाश की जा रही है और उनके विरुद्ध भी  पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वही इस मामले में मक्सी नगर परिषद के साथ हॉट बाजार में गोवंश की खरीदी बिक्री और परिवहन के मामले में प्रतिबंध लगाया गया है और हमारे द्वारा यहां के बड़े ओर उन स्थान जहां से गोवंश का परिवहन होता है का सतत भ्रमण किया जा रहा है ।

टी आई भीम सिंह पटेल ने मक्सी के नागरिकों से अवाहन करते हुए कहा है कि गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में मक्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगर कोई भी सूचना हो तो हमें बताएं आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा और गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

टीआई भीम सिंह पटेल ने  बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमारे द्वारा साइबर सेल के माध्यम से उनकी लोकेशन भी तलाश की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी गई है।
इस कार्रवाई में asi संजय सावनेर, asi संतोष रघुवंशी , स्टाफ के राहुल पटेल राहुल जाट सहित स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें