- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतथेटा सिटी स्कैन की अवैध वसूली पर लगाम

थेटा सिटी स्कैन की अवैध वसूली पर लगाम

थेटा सिटी स्कैन की अवैध वसूली पर लगाम

दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। जिला चिकित्सालय में थेटा सीटी स्कैन सेंटर पर मरीजों से सीटी स्कैन के नाम पर अवैध ढंग से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली जा रही थी, जिसको लेकर मालावंचल पोस्ट द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए गए, इसके बाद सिविल सर्जन ने थेटा कंपनी के जिम्मेदारों को नोटिस दिया है।
जिला अस्पताल में थेटा कंपनी के द्वारा सीटी स्कैन का काम किया जा रहा है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीज से शासकीय दर पर 685.65 प्रति स्केन सिंगल लीजन एबडामिन को छोडक़र लिए जाने की दर निर्धारित है, लेकिन थेटा कंपनी द्वारा मरीजों से 1150 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक की राशि वसूल की जा रही थी। थेटा कंपनी के कर्मचारियों की इस काली-करतूत का मालवांचल पोस्ट ने खुलासा किया, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ बीएस मैना ने थेटा कंपनी कर्मचारियों को नोटिस दिया है। डॉ मैना द्वारा जारी नोटिस में उल्लेखित है कि जिला चिकित्सालय शाजापुर में थेटा मेसर्स द्वारा आमजन के हित हेतु सीटी स्कैन संचालित किया जा रहा है जिसके लिए सीटी स्केन हेतु निर्धारित शासकीय राशि 685.65 रुपये प्रति स्कैन सिंगल लीजन एबडामिन को छोडक़र लिया जाना तय है। कंपनी को चेतावनी दी गई है कि यदि नियमों का पालन नही किया गया और अधिक राशि वसूली गई या मरीजों को  सीटी स्कैन की रसीद नही दी गई तो कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें