- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतशाजापुर पुलिस की आम जनता से अपील

शाजापुर पुलिस की आम जनता से अपील

 नए साल पर आम जनता से शाजापुर यातायात पुलिस की विशेष अपील

जिला शाजापुर में नववर्ष की पूर्व संध्या (31 December 2023) पर शहर में होने वाले विभिन्न आयोजनों / जश्नों में आम जनता की सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों के सुचारू एवं सुरक्षित आवागमन हेतु शाजापुर यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से विनम्र अपील की जाती है कि-

 

✓ नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में किसी प्रकार की संभावित अप्रिय यातायात स्थित से निपटने के लिए पूरे जिले में एल्कोमीटर / ब्रेथ एनालाइजर सहित विशेष वाहन चेकिंग दस्ते नियुक्त किये गए है, जो शाम से ही लगातार शहर / कस्बो / ग्राम में वाहनों एवं आवश्यक दस्तावेजो की सघन चेकिंग करेंगे। अतः सभी वाहन चालक अपने वाहन के सभी कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अपने पास रखकर ही वाहन चलावे ।

✓ कोई भी वाहन चालक शराब पीकर अथवा किसी प्रकार का नशा किया जाकर वाहन ना चलाये, ऐसी स्थिति में वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन चालक के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही संबंधित वाहन चालक एवं मालिक से वाहन जप्त किये जाकर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा | संबंधित वाहन चालक का दोषसिद्ध पाये जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जावेगी ।

✓कोई भी वाहन चालक तेज गति एवं लापरवाही से वाहन ना चलावे। यदि कोई वाहन चालक Rash Driving अथवा तेज गति से वाहन चलाते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जावेगी एवं वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जावेगी।

 

✓ दो पहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी ना बैठाये | तीन या अधिक सवारी बैठाये पाये जाने पर चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी | वाहन चालक यातायात नियमो का आवस्यक रूप से पालन करे।

 

✓सभी अभिभावकों से विशेष अपील है कि अपने नाबालिक बच्चो को वाहन चलाने हेतु ना देवे । नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर नाबालिक एवं उसके अभिभावक दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा एवं संबंधित नाबालिक से वाहन जप्ती कर कार्यवाही की जावेगी।

✓सभी वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कण्ट्रोल रूम से निगरानी रखी जावेगी। ऐसे वाहन चालक जो लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाये जाते है, अनावस्यक हुडदंग, स्टंट बाजी करते पाये जाते है, इनके विरुद्ध तत्काल पुलिस मोबाइल पार्टी द्वारा वाहन जप्ती की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

चूंकि नये वर्ष के आगमन स्वागत के लिए उत्सव और उल्लास के साथ विशेष आयोजन किये जाते है, जिसमे आम – जन की जान माल की सुख्खा हेतु जिला शाजापुर पुलिस हमेशा प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें