- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतजिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हुए जिलेभर के विद्यार्थी, विभिन्न प्रतियोगिताओं...

जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हुए जिलेभर के विद्यार्थी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हुए जिलेभर के विद्यार्थी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। शासकीय विधि महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के साहित्यिक पक्ष एवं रूपांक पक्ष की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के समस्त महाविद्यालय से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर प्रदर्र्शन किया। इस दौरान निर्णायक के रूप में डॉक्टर राकेश शर्मा, डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा, डॉ वीएस विभूति उपस्थित रहे। प्रश्न मंच में प्रथम स्थान पर शुजालपुर महाविद्यालय की टीम रही। वहीं द्वितीय स्थान पर बीकेएसएन शाजापुर, एक्ले मॉडलिंग में बीकेएसएन शाजापुर के छात्र मोहित चौहान ने प्रथम स्थान। जीडीसी शाजापुर की छात्रा विशाख ने द्वितीय स्थान और विधि महाविद्यालय शाजापुर के छात्र दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कोलाज में बीकेएसएन शाजापुर की छात्रा संजना जाटव ने प्रथम, गुलाना की छात्रा मनीषा राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण में गुलाना महाविद्यालय की छात्रा सुपाल राजपूत प्रथम, बीकेएसएन शाजापुर की छात्रारक्षा चौहान द्वितीय, मक्सी महाविद्यालय की छात्रा संजना पांचाल तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि स्पॉट पेंटिंग में मक्सी महाविद्यालय के छात्र अर्जुन बोड़ाना प्रथम, मोहन बड़ोदिया की छात्रा शिवानी द्वितीय और तृतीय स्थान पर गुलाना महाविद्यालय की प्रियंका पाटीदार रही। इसी तरह कार्टूनिंग में कालापीपल महाविद्यालय की छात्रा निकिता राठौर प्रथम, गुलाना महाविद्यालय की छात्रा तनिषा राजपूत द्वितीय। भाषण, वाद-विवाद, रंगोली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रुपेश जोशी ने किया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोहर मेवाड़ा द्वारा दिया गया। आभार प्रो बृजेंद्र विश्वकर्मा ने माना। इस अवसर पर डॉ आयुष त्रिवेदी, विजयलक्ष्मी जोशी, गरिमा परिहार, डॉ अब्दुल नवाब अंसारी, ऋचा सक्सेना, रघुवीरसिंह पंवार, जितेंद्र विश्वकर्मा, दीनदयाल देशवाल, दीपक जाटव मौजूद रहे।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें