एसेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शुजालपुर, जिले की प्रवीण्य सूची में पहले स्थान पर
दीपक अग्रवाल 9977070200
शुजालपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा में, एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षय चंदेल पिता श्री मानसिंह चंदेल ने कक्षा 10वी में जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया l तथा कक्षा 12वी गणित संकाय में संध्या धाकड़ ने 90.2% , बायलॉजी संकाय में सुमित धर्मेला ने 94%, कॉमर्स संकाय में अजय परमार ने 90% अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान पर रहे l कक्षा 10वीं में 117 छात्रों में से 37 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा कक्षा 12वीं में 157 छात्रों में से 55 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर लैपटॉप विजेता बने l संस्था की ओर से सभी विद्यार्थियों , उनके माता-पिता एवं सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए हार्दिक हार्दिक बधाई l