- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतवन विभाग ने कबर बिज्जू से निजात दिलाने लगाया पिंजरा

वन विभाग ने कबर बिज्जू से निजात दिलाने लगाया पिंजरा

 

वन विभाग ने कबर बिज्जू से निजात दिलाने लगाया पिंजरा

कई दिनों से रहवासी हो रहे थे परेशान, वन विभाग ने संभाला मोर्चा
दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। कबर बिज्जू से निजात दिलाने के लिए गायत्री नगर में वन विभाग ने पिंजरा लगाया। पिंजरे में कबर बिज्जू आते ही उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा ताकि न वह किसी को नुकसान पहुंचा सके और न ही रहवासी उसे कोई नुकसान पहुंचा सकें। गौरतलब है कि गायत्री नगर में कई दिनों से लोग अपने घरों की बालकनियों और छतों पर कबर बिज्जू को देखकर भयभीत हो रहे हैं। क्षेत्र में कबर बिज्जू की आवाजाही ज्यादा बढऩे पर उन्होने अपने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इसकी सूचना वन विभाग को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के अमले ने कालोनी का दौरा किया। इस दौरान अमले को वहां कबर बिज्जू का मल भी मिला था, जिससे यह तय हो गया कि यहां कबर बिज्जू की आवाजाही बनी हुई है। इसके बाद सोमवार को वन विभाग के डीएफओ मयंक चांदीवाल के निर्देेश पर डिप्टी रेंजर अशोकसिंह बघेल, नवनीत चौहान, वन रक्षक सीताराम तिवारी, त्रिवेणी जोशी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, सहायक अर्जुन मालवीय ने शाम को कालोनी में एक उचित स्थान पर पिंजरा लगाया। पटेल ने बताया कि दोपहर में बंदरों की आवाजाही रहती है, जिससे वे पिंजरे के स्थान या उसकी लोकेशन को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए उसे शाम को चार्ज किया जाएगा ताकि कबर बिज्जू के लिए जो योजना है वह कारगर हो और कबर बिज्जू उसमें आ जाए।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें