- Advertisement -
Homeशाजापुरविशाल रक्तदान शिविरों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

विशाल रक्तदान शिविरों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

विशाल रक्तदान शिविरों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 

 

दीपक अग्रवाल

शाजापुर। जिला प्रशासन द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को जिले में 22 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर दिनेश जैन ने रक्तदान शिविरों पर रक्तसंग्रहणकर्ता टीम के साथ समन्वयक एवं टीम के शिविर स्थल पर समय पर पहुंचने तथा चिकित्सा संबंधी अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय के रक्तकोष अधिकारी डॉ एसडी जायसवाल को संपूर्ण रक्तदान शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर राजस्व अधिकारियों एवं अन्य जिला अधिकारियों को रक्तदान शिविर के सुचारू संचालन के लिए पाबंद किया गया है। रक्तदान शिविर स्थलों पर अपने-अपने क्षेत्रों में संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, शुजालपुर सत्येन्द्रप्रसादसिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रक्तदान का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। शाजापुर अनुविभाग के शिविर स्थल जिला चिकित्सालय परिसर शाजापुर के लिए प्रभारी भू-अभिलेख अधीक्षक अकलेश मालवीय, बीकेएसएन महाविद्यालय के लिए नायब तहसीलदार पंकज पवैया, अंबेडकर भवन शाजापुर के लिए नगरपालिका सीएमओ अशफाक खान, दुपाड़ा के लिए नायब तहसीलदार मो बड़ोदिया अजय अहिरवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा के लिए नायब तहसीलदार बेरछा गौरव पोरवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी के लिए शाजापुर तहसीलदार सुनील जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया के लिए तहसीलदार मो. बड़ोदिया सुनील पाटिल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाना के लिए गुलाना तहसीलदार राजाराम करजरे को शिविर की व्यवस्थाओं के लिए पाबंद किया गया है। इसी तरह शुजालपुर अनुविभाग के शिविर स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के लिए तहसीलदार पोलायकलां कैलाश सस्त्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवंतिपुर बड़ोदिया के लिए तहसीलदार अवंतिपुर बड़ोदिया नाहिद अंजुम, नगर परिषद भवन अकोदिया मण्डी के लिए नायब तहसीलदार अकोदिया मुकेश सांवले एवं प्रभारी सीएमओ अकोदिया राजेश सेन, जेएनएस कॉलेज शुजालपुर के लिए प्रभारी सीएमओ शुजालपुर प्रवीण सेन, ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के लिए नायब तहसीलदार शुजालपुर आनंद जायसवाल, ग्राम पंचायत भवन जेठड़ा के लिए जनपद पंचायत शुजालपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूशाली पोरस, ग्राम पंचायत भवन रायपुर के लिए तहसीलदार शुजालपुर राकेश खजूरिया, जनपद पंचायत परिसर कालापीपल के लिए तहसीलदार कालापीपल अशोककुमार सेन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना के लिए बीआरसी कालापीपल अशोक उपलावदिया, शाउमावि नवीन भवन खरदौनकलां के लिए जनपद पंचायत कालापीपल मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मण्डल, गणेश मंदिर परिसर बेहरावल के लिए नायब तहसीलदार कालापीपल संदीप, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय भवन नांदनी के लिए आरआई दीपक चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां के लिए नायब तहसीलदार अरनियाकलां प्रवीण पाटीदार एवं शासकीय विद्यालय जाबडिय़ा घरवास के लिए नायब तहसीलदार पोलायकलां अनामिका आर्य को शिविर की व्यवस्थाओं के लिए पाबंद किया गया है।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें