- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतअतिक्रमण हटाने का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध

अतिक्रमण हटाने का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध

अतिक्रमण हटाने का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध   

शुरू होने से पहले ही थम गई नपा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम, व्यापारियों ने ली राहत की सांस

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। शहर में हाईवे किनारे गुमटी-ठेला आदि रखकर अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर जद्दोजहद करने वाले गरीब व्यापारियों को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा एक बार फिर फरमान जारी कर दिया गया, लेकिन इस बार गरीबों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि आगे आए और उन्होने अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को परेशान करने वाली मुहिम को बेअसर कर दिया। गौरतलब है कि गतदिनों प्रशासन ने आदेश जारी किए थे कि शहर के मध्य से निकले हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण को नपा का अमला पुलिस की मदद से हटाने की कार्रवाई करे। जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद शनिवार को तहसीलदार सुनील जायसवाल, यातायात पुलिस और नपा का अमला धोबी चौराहा क्षेत्र में पहुंचा और यहां हाईवे किनारे कारोबार करने वाले दुकानदारों की दुकानदारी हटाने लगा। इस कार्रवाई की खबर लगने पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान नपाध्यक्ष प्रेम जैन ने कहा कि जहां से अतिक्रमण हटाना चाहिए वहां से प्रशासन अतिक्रमण नही हटा रहा है, जबकि गरीबों के रोजगार पर अतिक्रमण के नाम पर प्रहार किया जा रहा है। नेताओं के इस विरोध के बाद अमले को बिना अतिक्रमण हटाए लौटना पड़ा।

नपा नही देती अतिक्रमण हटाने पर ध्यान
गौरतलब है कि शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण किया हुआ है जिसको लेकर कई लोगों ने नपा से लेकर जन सुनवाई तक में कई आवेदन दिए हुए हैं, लेकिन नपा के जिम्मेदारों को उक्त अतिक्रमण दिखाई नही देता है। जबकि सडक़ किनारे गुमटी, ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदारों को आए दिन कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जाता है, परंतु नपा की इस मनमानीपूर्ण कार्यशैली के विरोध में इस बार नेताओं ने मोर्चा खोल दिया और इसी के चलते स्वयं नपाध्यक्ष जैन और अन्य जनप्रतिनिधियों ने धोबी चौराहा पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को परेशान करने पहुंची टीम का विरोध किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि हम गरीबों को हटाना नही चाहते इसलिए कार्रवाई बंद की जाए। अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलने से पहले ही रूक जाने पर गुमटी-ठेला व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें