कक्षा 10वीं और 12वीं में लगातार चौथी बार कौटिल्य के विद्यार्थी रहे टॉप पर
87 में से 62 ने पाया प्रथम स्थान, सुनील धाकड़ 96 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में रहे प्रथम
शाजापुर। सफलता किसी विशेष के लिए नहीं होती बल्कि जो खुद को उसके काबिल बनाते हैं सफलता उसकी कायल होती है। यह बात एक बार फिर कौटिल्य के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को घेाषित हुए कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणामों में साबित कर दी। जिसमें कक्षा 12वीं के 87 में से 62 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो विद्यालय के सुनील धाकड़ ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वी में भी उत्कृष्ट अंक लाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। गौरतलब है कि परीक्षा खत्म होने के बाद से ही विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार था, जो शुक्रवार दोपहर को जारी हुए हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री के घोषित परिणामों के साथ पूरा हुआ। जैसे ही विद्यार्थियों को परिणाम आने की जानकारी लगी किसी ने स्कूल का तो किसी ने कियोस्क सेंटर का रूख किया। इसके अलावा बच्चों ने मोबाइल पर सीबीएसई द्वारा जारी वेबसाईटो का सहारा लेकर अपने परिणाम जाने।
एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी में भी बच्चे परिणाम जानने के लिए पहुंचे जहां उन्हें पत चला कि वे शिखर पर काबिज हैं और यह जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यालय संचालक संचालिका एवं प्राचार्य ने बच्चों का मुंह मीठा कर उन्हें विद्यालय तथा शहर का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी।
ये रहे विद्यालय के गौरव