- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतमोहन बड़ोदिया पुलिस ने गोवंश से भरे आयशर वाहन सहित आरोपियों को...

मोहन बड़ोदिया पुलिस ने गोवंश से भरे आयशर वाहन सहित आरोपियों को पकड़ा

मोहन बड़ोदिया पुलिस ने गोवंश से भरे आयशर वाहन सहित आरोपियों को पकड़ा 

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत  के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडी ओ पी के नेतृत्व मे अवैध गौवंश के परिवहन पर रोक लगाने व आरोपियो को चिन्हित कर कार्यवाही करने के संबंध मे थाना प्रभारी  को निर्देशित किया गया है ।

अवैध गौवंश के परिवहन पर रोक लगाने की घटनाओ के इसी क्रम मे दिनांक 13.06.24 को रात्री मे मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि महादेव पहाडी के पास ग्राम बाण्डाहेडी मे चार व्यक्ति एक आयसर गाडी मे अवैध रूप से गाय एंव बछडो को निर्दयता पुर्वक  भरकर वध करने हेतु ले जा रहे है । मोहन बडोदिया पुलिस द्वारा सुचना की तस्दिक करते ग्राम धतरावदा के आगे महादेव पहाडी के कच्चे रास्ते पर एक आयसर वाहन को चेक करते गाडी मे 18 नग गाय व बछडे निर्दयता पुर्वक भरे हुए थे तथा आयसर मे बेठे चार व्यक्ति उतरकर भागने लगे। दो व्यक्ति सुरेश पिता अमरसिंह बंजारा व अमरसिंह बंजारा नि0ग्राम सुण्डी थाना आगर रात्री मे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये व दो व्यक्ति पकडे गये जिनके नाम सुभाष पिता नारायण बंजारा उम्र 29 साल निवासी ग्राम दुधपुरा थाना कानड जिला आगर व बाबुलाल पिता अमरसिंह बंजारा उम्र 36 साल निवासी ग्राम बाण्डाहेडी थाना मोहन बडोदिया जिनको गिरफ्तार कर 18 नग गाय व बछडे किमती 70000 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक तिरपाल किमती 3000 रूपये व एक आयसर वाहन किमती 1200000 रूपये जुमला राशी 1273000 रूपये की जप्त किये गये व आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रं. 153ध्24 धारा 4,6,9 म.प्र. पशु क्रुरता अधि., 11(1)(घ) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि. का कायम कर सभी गाय व बछडो को गौशाला छोडा गया ।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भरत सिंह किरार, एसआई के एन यादव, सउनि मेहमुद अली, सउनि सुभाष पटेल,प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सितपारा,आरक्षक 362 सुरेश राठौर,आर.मुकेश दाँगी, आर रामेश्वर दाँगी की भूमिका महत्वपूर्ण रही

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें