- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतजैन युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय महाधिवेशन कल

जैन युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय महाधिवेशन कल

7 हजार वर्ग फीट के विशाल पांडाल में एकजुट होंगे देशभर के युवा

श्रीनागेश्वर पाश्र्वनाथ महातीर्थ में जैन युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय महाधिवेशन कल

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। प्रकट प्रभावी तैइसवें तीर्थंकर श्रीनागेश्वर पाश्र्वनाथ महातीर्थ की धन्य धरा पर कल 09 जून को आयोजित होने वाले श्रीअखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर युवक महासंघ के 19वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शाजापुर जिले से भी बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल होंगे। राष्ट्रीय महाधिवेशन के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि उन्हेंल राजस्थान स्थित पावन भूमि श्रीनागेश्वर पाश्र्वनाथ महातीर्थ में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए 7 हजार वर्ग फीट में विशाल वातानुकूलित पांडाल तैयार किया गया है, जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष की 500 इकाईयों से करीब 1500 से अधिक युवा शामिल होकर महाधिवेशन की सफलता के संकल्प को सार्थक करेंगे। सुबह 9 बजे से प्रारंभ होने वाले उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं युवक महासंघ के उर्जावान अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीलजी सिंघी उपस्थित रहेंगे। आयोजन की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेशभाई शाह करेंगे। महातीर्थ परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ देश के जाने-माने संगीतकार दीपक कर्णपुरिया के मंगलाचरण के साथ होगा। इसके उपरांत स्वागत भाषण प्रदेश में संगठन के कुशल नेतृत्वकर्ता अनिल दसेड़ा द्वारा दिया जाएगा। वहीं महासंघ की कार्यविवरणी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद महासंघ की विभिन्न इकाईयों को श्रेष्ठ कार्य करने हेतु अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। दोपहर को दूसरे सत्र में अपनों के साथ अपनी बात कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। महाधिवेशन के दौरान प्रथम तीर्थंकर दादा श्रीआदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पर सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने वाली 5 इकाईयों को भी नगद राशि भेंट करके पुरुस्कृत किया जाएगा। महाधिवेशन के अंत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा।
देशभर से शामिल होंगे सैकड़ों युवा
प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन व प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन ने बताया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से सैकड़ों युवा साथी शामिल होंगे। वहीं शाजापुर, राजगढ़ और आगर जिले से भी बढ़ी संख्या में समाजजन शामिल होने के लिए 08 जून को वाहनों के माध्यम से रवाना होंगे तथा एक दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। सभी राष्ट्रीय, प्रदेश व शाजापुर जिला पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाज जनों से की है।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें