एसेंट पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ने मनाया बालवीर दिवस
शुजालपुर।नगर के एसेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुरजीत जी जुनेजा और मुख्य वक्ता श्री आलोक जी खन्ना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से वीर बालकों की शहादत को बताने का अनूठा प्रयास किया।
बच्चों द्वारा तीन नाटक प्रस्तुत किए गए प्रथम नाटक में गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहब जादौ की शहादत को बताया गया तथा दूसरे नाटक में भारत माता की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत को बताया गया तथा अंतिम नाटक में स्वतंत्रता संग्राम में जो सेनानी शहीद हुए सेनानियों के किरदारों का बयान किया गया बच्चों की शानदार प्रस्तुति की अतिथियों के द्वारा सराहना की गईl
एसेंट पब्लिक स्कूल संस्था प्राचार्य श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी का आभार माना।