- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतसहकारिता विभाग में रिश्वत लेने वाला "जरिया"

सहकारिता विभाग में रिश्वत लेने वाला “जरिया”

सहकारिता विभाग में रिश्वत लेने वाला “जरिया”

गेहूं खरीदी पर ली 1 लाख 15 हजार की रिश्वत, रिश्वतखौर सहकारिता उपायुक्त को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

 


दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी के मामले सहकारी समितियों से रिश्वत लेते हुए सहकारिता उपायुक्त को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। ऐसे में शाजापुर जिले की समितियों से सहकारिता उपायुक्त एक रुपए प्रति क्विंटल के मान से रिश्वत ले रहे थे। सहकारिता उपायुक्त की रिश्वत खोरी से परेशान होकर जिले की पांच समितियों ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन पर शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने फरियादी हरिदास वैष्णव समिति प्रबंधक दास्ताखेड़ी और सहकारिता उपायुक्त के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर शिकायत का सत्यापन किया और गुरुवार को सहकारिता आयुक्त को 1 लाख 15 हजार रूपए की राशि देते हुए रंगे हाथ पकड़ा। डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक ने बताया कि शाजापुर जिले की पांच समितियों के प्रबंधकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शाजापुर सहकारिता उपायुक्त आरसी जरिया द्वारा समर्थन मूल्य पर शासकीय गेहूं की खरीदी पर प्रति एक क्विंटल पर एक रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत मिलने पर हरिदास वैष्णव को शिकायतकर्ता बनाकर अन्य प्रबंधकों से लिखित में सहमति ले ली गई। इसके बाद उपायुक्त को रिश्वत लेते पकडऩे की योजना बनाई गई। योजना के तहत फरियादी को कैमिकल लगे नोट लेकर उपायुक्त के पास भेजा गया, जैसे ही उपायुक्त ने रिश्वत के रुपये लिए वैसे ही उसे लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हाथ धुलवाए और पानी रंगीन हो गया। इस पर रिश्वतखौर अधिकारी से कैमिकल लगे नोट जब्त कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें