राज्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम की प्रस्तावित सभा स्थल का किया निरीक्षण
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगामी 12 अप्रैल को शाजापुर जिले की शुजालपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए गतदिनों प्रदेश के स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कलेक्टर किशोरकुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना 2023 को लेकर 12 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री चौहान का शाजापुर जिले के शुजालपुर में कार्यक्रम संभावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए राज्यमंत्री परमार ने जिले के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित सभा, हेलीपेड एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री परमार ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, अत: सभी दिशाओं से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग एवं पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था बनाएं। लोक निर्माण विभाग कार्यक्रम स्थल का नक्शा बनाकर सेक्टर विभाजन करें। महिला एवं बाल विकास विभाग डी में रंगोली बनाकर सजावट कराएं। पीएचई कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें, क्योंकि कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।