नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। जिले के सौहार्द एवं नगर, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने कहा कि ग्राम और नगर रक्षा समिति के सदस्यों की कानून व्यवस्था ड्यूटी में अहम भूमिका रहती है। एएसपी टीएस बघेल ने कहा कि ग्राम, नगर रक्षा समिति के सहयोग से ही तालमेल बनाकर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। एसडीओपी दीपा डोडवे ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस की हर संभव मदद ली जाती है। बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर ने कहा कि रक्षा समिति के सदस्यों की मदद से कस्बा, मोहल्लों में छोटे-मोटे अपराधों को रोकने में सहयोग मिलता है। इस मौके पर समिति सदस्यों को सुरक्षा किट वितरित किया गया। सदस्यों को प्रशिक्षण टीआर माले, विक्रमसिंह भदोरिया आदि ने दिया। इस अवसर पर एके शेषा, आरके सिन्हा, यूएस अलावा, संतोष वाघेला, प्रदीप वाल्टर सहित नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।