सहारा पब्लिक स्कूल के 2 छात्र जिला प्रावीण्य सूची मे
रुपेश प्रथम एवं अश्विन कुंभकार तृतीय स्थान पर रहे
कालापीपल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहारा पब्लिक हायर सेकॅण्डरी स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस वर्ष भी विद्यालय के 2 छात्र मेरिट में दर्ज हुए।कक्षा 12 वीं में अश्विन कुंभकार (गणित संकाय) ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं रुपेश सिंह मेवाड़ा कृषि संकाय ने 93.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रा जया बघेल (गणित संकाय) ने 94.6 प्रतिशत अंक, कृतिका राठौड़ (कॉमर्स संकाय) 94 प्रतिशत अंक, कीर्ति परमार (आर्ट संकाय) ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 14
विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इस प्रकार वर्ष 2024-25 में 12वीं में 463 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 87 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक, और 159 विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत लेपटॉप प्राप्त करने वाली श्रेणी में सफल हुए। संस्था के 380 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में प्राप्त की।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में छात्रा लक्ष्मी धाकड़ ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अंजली धाकड़ ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और छात्रा ज्योत्सना वर्मा ने 95 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर किया। संस्था के 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 49 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 162 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 15 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। संस्था के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक परिवार ने बच्चों एवं पालकों को हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।