एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र ने पाया प्रदेश मेरिट मे स्थान
शाजापुर।जिले के शुजालपुर के एसेंट पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं के छात्र अंशुल पिता राजेंद्रसिंह परमार ने गणित संकाय में प्रदेश में 9 वां स्थान हासिल किया है।
पलसावद गांव के रहने वाले निवासी अंशुल का परिणाम 96.6 फीसदी 483 अंक रहा। पिता किसान है। किराए का कमरा लेकर पढ़ाई की। 10वीं तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने के बाद हायर सेकेंडरी में 11 वीं कक्षा में इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लिया और प्रदेश में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई।