शुजालपुर।रेड रोज स्कूल माध्यमिक विद्यालय राम मंदिर परिसर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई उसके पश्चात कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्यों से मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम स्कूल प्रिंसिपल श्री कमल कुमार जी वैश्य, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल (ओपिका), श्री अनिल अग्रवाल, श्री रामचरण परमार, श्री हनुमत सिंह परमार, श्री नवनीत विजयवर्गीय, श्रीमती रितु विजयवर्गीय, श्री संजय उपाध्याय, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्री आशीष वैश्य, श्रीमती सीमा वैश्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकगण का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम के अंत में आभार स्कूल संचालक श्री अभिजीत गुप्ता एवं खुशी गुप्ता ने माना. कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सोनम प्रजापति ने किया.