“देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया हर घर दीपावली महोत्सव “
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बस्तियों में जाकर बच्चों एवं निवासियों के साथ मिठाई, कपड़े ,पटाखे वह अन्य सामान देकर उनके साथ दीपावली मनाई। उसके बाद सभी बच्चे लालघाटी स्थित वृद्धाश्रम गए वहां पर जाकर वृद्ध जनों के साथ दीपावली मनाई । उन्हें भेंट दी वृद्धजन भी बच्चों का साथ पाकर बहुत खुश हुए एवं उन्हें बहुत प्रेम और आशीर्वाद दिया।
बच्चे अपने घरों से पालकों द्वारा दिए गए सभी उपहार लेकर आए थे। जिसमें पालकों ने बच्चों को इसके लिए मार्गदर्शन दिया। यह आयोजन बच्चो के लिए प्रेरणादायक रहा । बच्चों के जीवन के लिए एक नई दिशा एवम् नई सोच रखने वाला रहा।
ख़ुशी में छलक पड़ा दर्द
देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वृद्धाश्रम जाकर कुछ पल बिताए ।सभी बच्चे अपने-अपने घर से उपहार सामग्री ले कर आये थे। जो कि वे सभी वृद्धाजनों को दे कर उनके साथ दीपावाली की ख़ुशिया बाँट सके। सभी बच्चों को बहुत ख़ुशी हों रही थी जब ये बूढ़े दादा-दादी और नाना- नानी उनके सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशीष और दुआए दे रहें थे पर कही ना कही उनकी भीगी आँखें गवाही दे रहे थी उनके अपनों से बिछड़ने का गम । इन बच्चों की मासूम बातों से उनका दुःख दूर तो नहीं पर काफ़ी हद तक कम ज़रूर हो गया होगा। काश की एक ऐसी नई पीढ़ी का निर्माण हो की भारत में वृद्धाश्रम की ज़रूरत ही ना पड़े।