साइबर एक्सपर्ट ने युवाओं को दी नवीन सायबर क्राईम से बचने के जानकारी
शाजापुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार शाजापुर पुलिस द्वारा मेरा युवा भारत के तहत सायबर क्राईम एक्सपर्ट उनि अंकित मुकाती एवं सायबर सेल प्रभारी विकास तिवारी के द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज शाजापुर में विद्यार्थियों को नवीन सायबर क्राईम के बारे में जानकारियां दी गईं।
वहीं नवीन घटित सायबर क्राईम के तरीकों से बचने के बारे में बताया। बुधवार को आयोजित कार्यशाला में बढ़ते सायबर क्राईम से बचने हेतु बरती जाने वाली सावधानियोंं के संबध में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही डिजीटल अरेस्ट से संबधित होने वाले वीडियो कॉल के जरिए इन्वेस्टिीगेशन एजेंसी के नाम सेे डरा धमकाकर ठगी को अंजाम देेने वाले सायबर फ्रॉड से सतर्क रहने, बचने के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही सायबर क्राईम घटित होने की स्थिति में नजदीकी थाना, सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर त्वरित रुप से घटित अपराध की जानकारी देने की समझाईश दी गई।