प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का हुआ उद्घाटन, अतिथियों ने काटा फीता
शाजापुर। बीकेएसएन कॉलेज का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में चयन होने के बाद रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम इंदौर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वहीं शाजापुर में कार्यक्रम की शुरुआत जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विपुल कसेरा के मुख्य आतिथ्य में की गई। अतिथियों ने मुख्य द्वार पर फीता काटकर इसे प्रारंभ किया और छात्राओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। अतिथियों ने हिंदी ग्रंथ अकादमी के स्टॉल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात विद्या वन में पौधारोपण किया। युवा संसाधन केंद्र और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ को देखा। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ बीएस विभूति ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की अवधारणा को समझाया। जनभागीदारी अध्यक्ष कसेरा ने महाविद्यालय की प्रगति और विभिन्न विषयों की जानकारी दी। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री पवन गुर्जर ने विद्यार्थी परिषद के सहयोग का वादा किया और विद्यार्थी हित को सर्वोपरि बताया। जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने विद्यार्थियों से अनुशासित होकर पढऩे की अपील की। तत्पश्चात सभी ने इंदौर से लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला सह कार्यालय मंत्री दीपक वर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।