कोटिल्य ने फिर रचा इतिहास CBSE बोर्ड 12th में कौटिल्य की स्नेहा और 10th में परी ने पाया प्रथम स्थान
हाईस्कूल के 80 में से 40 बच्चों को मिला फस्र्ट डिविजन, 12वी का भी शत प्रतिशत रहा परिणाम
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। सफलता किसी की कायल नहीं होती, बल्कि जो काबिल होता है वे ही अलग पहचान बनाते हैं। इसे एक बार फिर साबित किया है एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्युकेशन एकेडमी के विद्यार्थियों ने जिन्होने इस बार भी सफलता के शिखर पर काबिज होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हाईस्कूल में विद्यालय के 80 में से 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 12वी में 68 में से 54 बच्चे फस्र्ट डिविजन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा के बाद से ही विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार था। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सीबीएसई ने बच्चों का यह इंतजार भी समाप्त कर दिया और एक साथ हाईस्कूल व हायर सेकेड्री के परिणाम जारी कर दिए, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी कौटिल्य के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहरा दिया। विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा स्नेहा पाटीदार ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा परीक्षा में शामिल 68 में से 54 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में भी विद्यालय की परी जैन ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 80 में से 40 विद्यार्थियों को मिला प्रथम स्थान
विद्यालय प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया ने बताया कि हाईस्कूल मेें विद्यालय के 80 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया है। वहीं कक्षा 12वी में स्नेहा पाटीदार ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 54 विद्यार्थियों ने भी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव, संचालिका शशि यादव, प्रशासनिक अधिकारी पंकज यादव, रामकुमार पाटीदार, संगीता व्यास, सुखराजसिंह, अपूर्व नागर, राजेश पाटीदार, सुरेश मालवीय, विवेक सक्सेना, नित्या अभिलाष, मैबल, संजय चंद्रवंशी ने हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इन्होंने बढ़ाया विद्यालय का गौरव
कक्षा 12वी में स्नेहा पाटीदार 94 प्रतिशत, आदित्य गोठी 91, अंजलि सोलिय 88, गौरव दास 88, रविंद्र धाकड़ 84, मोनिका पाटीदार 82, सृष्टि सोनी 82, दिलशाद अली 83 और संजय अटेडिय़ा ने 81 प्रतिशत अंकों, हिमांशु यादव ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा 10 वी परी जैन ने 90 प्रतिशत, आश्रति मकवाना ने 85, दिशा राठौर 85, भव्य बैरागी, नमरा खान, पायल शर्मा व भूमिका मेवाड़ा ने 81 प्रतिशत, चिराग परमार, उत्कर्ष कुमार ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।