सहज के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम
– अंजली ने 12वी में व श्रेयस ने 10वी में पाया प्रथम स्थान
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई कक्षा 10वी व 12वी के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर दुपाड़ा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता साबित करते हुए अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत को सार्थक किया। विद्यालय की कक्षा 12वी की छात्रा अंजली डाबी ने 93 प्रतिशत व कक्षा 10वी के श्रेयस ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जैसे ही परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई विद्यार्थी स्कूल व ऑनलाईन सेंटर पहुंच गए। सहज पब्लिक स्कूल में भी विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्राचार्य अंकुर जैन ने बताया कि कक्षा 12वी में कॉमर्स संकाय की अंजली डाबी ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम व शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विद्यालय के कक्षा 12वी के गणित संकाय के आशीष चौहान ने 89 प्रतिशत, विज्ञान संकाय की पूर्वा सोनी 83.2, रूषदा शेख 76.4 व हिमांशु वर्मा ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं कक्षा 10वी में श्रेयस हर्व्यासी ने 93 प्रतिशत, युवराज पाठक 90 प्रतिश, अथर्व सोनी ने 89 प्रतिशत, आदित्य डाबी ने 86.4, शुभांषी राठौड़ ने 86 व वात्सल्य त्रिवेदी ने 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया है।