मुस्लिम समाज परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन पर पदाधिकारियों का किया सम्मान
शाजापुर। जिले में पहली बार आयोजित किए गए सर्व मुस्लिम समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के सफल होने पर समिति पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। मुस्लिम समाज के बेटे और बेटियों को शादी के लिए बेहतर रिश्ता तलाशने में मदद करने के उद्देश्य से गत 30 अप्रैल को शाजापुर के हाट मैदान स्थित अपना मैरिज गार्डन में पहली बार राज्य स्तरीय सर्व मुस्लिम समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बेटियों को नि:शुल्क पंजीकृत किया गया था। सम्मेलन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से समाज के लडक़ा-लड़कियां और उनके परिजन शामिल हुए थे। पहली बार आयोजित किए गए सम्मेलन के सफल होने पर सम्मेलन समिति के अध्यक्ष शफीक खान, उपाध्यक्ष अमजद खान और कोषाध्यक्ष सलमान खान का समाज के वरिष्ठ याकूब खान, सज्जाद अहमद कुरैशी, बबलू सदर, डॉ इकबाल गौरी के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। साथ ही पदाधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए आगामी दिनों में भी सम्मेलन को निरंतर संचालित किए जाने की बात कही। सम्मान के दौरान समाज के वरिष्ठों ने कहा कि युवा पत्रकारों पहल बेहद सराहनीय है और यह पहल समाज को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।
75 युवक-युवतियों का कराया था परिचय
उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले का पहला सर्व मुस्लिम समाज का ऐतिहासिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का बीड़ा शहर के पत्रकार शफीक खान, अमजद खान और सलमान खान ने उठाया था और 30 अप्रैल को हुए सम्मेलन में प्रदेश के अन्य जिलों के 75 युवक-युवतियों ने शामिल होकर अपना परिचय दिया था। सम्मेलन के सफल आयोजन पर जिलेभर में तीनों युवाओं के कार्य की सराहना की जा रही है और समाज के वरिष्ठ उनका सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। समाजजनों का कहना है कि समाज हित में इस तरह के आयोजन की लंबे समय से दरकार थी जो अब पूरी हुई है।