सहज पेटल्स के नन्हे वैज्ञानिकों ने बनाए प्रोजेक्ट, खूब लूटी वाह-वाही
शाजापुर | स्थानीय सब्जी मंडी स्थित सहज पेटल्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे नन्हे वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट बनाकर खूब वाह वाही लूटी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था डायरेक्टर श्रीमती आशा जैन, अंकुर जैन, श्रीमती पूर्वी जैन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान विभिन्न वर्ग के छात्रों द्वारा अलग-अलग तरह के साइंस प्रोजेक्ट बनाए गए। छात्रों ने अलग-अलग ग्रुप में अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई थी। अतिथियों ने इन सभी प्रोजेक्टों के प्रदर्शनी को गंभीरता से देखा और उसका मूल्यांकन किया। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की। अधिकांश प्रोजेक्ट को बेतरीन सोच-समझ और उद्देश्य वाला बताया। वहीं बेहतरीन प्रोजेक्ट का चयन किया गयाl इन चयनित प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस तरह के आयोजन करने पर जोर दिया। कहा कि इससे बच्चों के अंदर उत्सुकता पैदा होती है और आने वाले समय में यही छात्र देश के वैज्ञानिक बन सकते हैं।
बच्चों ने दिखाया अपना विज्ञान कौशल
सब्जी मंडी स्थित सहज पेटल्स में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी खास बात यह भी सामने आई कि इस प्रदर्शनी में विज्ञान के प्रोजेक्ट बनाने वाले बच्चों की उम्र 3 से 5 साल के बीच की ही थी. जिन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण करने से लेकर बेहतर जानकारी अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से दी। इस दौरान अतिथियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी बच्चे अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से देते हुए दिखाई दिए संस्था की डायरेक्टर श्रीमती आशा जैन, श्रीमती पूर्वी जैन, शिक्षक, शिक्षिकाओं, बच्चों के पालकों ने स्कूल द्वारा किए गए इस नवाचार को सराहा।