- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतअपराधियों के लिए सख्त, पुलिसकर्मियों के लिए सजग टीआई पटेल

अपराधियों के लिए सख्त, पुलिसकर्मियों के लिए सजग टीआई पटेल

अपराधियों के लिए सख्त, पुलिसकर्मियों के लिए सजग टीआई पटेल

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल अपराधियों के लिए तो सख्त हैं ही, वहीं अपने स्टॉफ के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही थाना प्रभारी पटेल ने नि:शुल्क शिविर आयोजित कर थाना स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि पुलिसकर्मी 24 घंटे जनसेवा में लगकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। ऐसे में उनकी दैनिक दिनचर्या चाहकर भी अनियमित होती है और वे खानपान के साथ ही अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नही दे पाते हैं, जिसको लेकर थाना परिसर में मनोज हॉस्पिटल मक्सी के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पुलिसकर्मियों की बीपी, शुगर, थायराईड, गहन बीमारी की जांच की गई। समस्त थाना स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ फिजिशियन एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अश्विनी वर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर नंदिनी, मेडिकल स्टॉफ ने किया।

थाना प्रभारी पटेल की सक्रियता से पकड़ाए आरोपी

मक्सी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल की सक्रियता से सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। 02 जनवरी 24 को फरियादी पंकज पिता बाबूलाल भिलाला निवासी ढाबला माता थाना इछावर जिला सीहोर घर से 50000 रुपये लेकर लोडिंग वाहन खरीदने के लिए अपने जीजा करणसिंह के पास देवास गया था। करण द्वारा लोडिंग वाहन बाद में खरीदने का बोलने पर फरियादी उक्त रुपये लेकर वापस मोटर साईकल से अपने घर ढाबला माता इछावर जा रहा था कि झोंकर के पास ग्राम झोंकर निवासी दिलीप, महेश और दिनेश नामक व्यक्तियों द्वारा झोंकर से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर पंकज को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 50000 रुपये नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड और जेब में रखा सेमसंग कंपनी का गैलेक्सी 4 मोबाईल लूट लिया था। साथ ही फरियादी पंकज की बजाज प्लेटिना मोटर साईकल भी आरोपी लेकर भाग गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मक्सी पर अपराध क्रमांक 08/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी मक्सी भीमसिंह पटेल द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी महेश पिता अनारसिंह राजोरिया उम्र 38 साल तथा दिलीप पिता रामप्रसाद लिम्बोदिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम झोंकर थाना मक्सी का पता लगाकर गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपियों की निशानदेही से प्रकरण में लूटी गई मशरूका मोटर साईकल बजाज प्लेटिना, नगदी 20000 रुपये जब्त किए गए। प्रकरण में आरोपियों का एक अन्य साथी   जिसकी तलाश की जा रही है।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें