सुंदरसी पुलिस ने की चलानी कार्यवाही
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। नए वर्ष की पूर्व संध्या के दौरान शराब पीकर जश्न के नाम पर उत्पात मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस मौके पर वाहन चालकों की ब्रेथ एनालायजर के माध्यम से जांच की गई की वे शराब का नशा करके वाहन तो नही चला रहे हैं। सुंदरसी पुलिस ने नए वर्ष को लेकर जो पुलिस एडवाइजरी जारी हुई थी उसको लेकर रविवार शाम को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान बाइक पर 3 सवारी बैठाने , बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई। उक्त चलानी कार्यवाही मे Ti एमएस जगेत, asi प्रदीप तोमर, राधेश्याम गोयल, रतन लाल चौहान, प्रधान आरक्षक चंद्रपाल जाट, कृष्णपाल, आरक्षक रूपसिंह यादव उपस्थित थे।