” मध्यप्रदेश गौरव सम्मान वर्ष – 2023″ ‘स्वास्थ्य एवं पोषण श्रेणी के अन्तर्गत’
Page No – 1of 3
‘आवेदक विगत दस वर्षों से सर्वांगीण जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक- पोषण – विज्ञान के प्रति जाग्रति लाने के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान कर रहा है। इसके अन्तर्गत व्यक्तिगत रूप से तथा शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यशालाओं / केम्पस कार्यक्रमों के माध्यम से योग, ध्यान,: 1, प्राकृतिक चिकित्सा एवं परामर्श विशेषज्ञ के रूप में लगभग 25000 महिला/पुरुष और विद्यार्थी – बच्चों को निःशुल्क सेवायें प्रदान की हैं।
साथ ही, गर्भ-संस्कार विज्ञान, शिशु-पोषण विशेषज्ञ के रूप में लगभग 10,000 plus गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं अन्य महिलाओं को निःशुल्क सेवायें प्रदान की हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण हेतु तथा बच्चों में आने वाली परेशानियों का समाधान करने के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श विशेषज्ञ के रूप में निःशुल्क सेवायें प्रदान की हैं। यह सेवा – यात्रा अविरल रूप से जारी है। इन सेवाओं के लिए आवेदक को समय-समय पर
संबंधित संस्थाओं के द्वारा एवं जिला – प्रशासन, शाजापुर (म.प्र. की ओर से सम्मान-पत्र/प्रशस्ति-पत्र / प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनकी सूची एवं छायाप्रति निम्नानुसार संलग्न कर प्रस्तुत है।
अगले पृष्ठ पर निरन्तर