सहारा पब्लिक स्कूल कालापीपल की छात्रा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
दीपक अग्रवाल 9977070200
कालापीपल- शालेय शिक्षा विभाग द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन मुरैना में 25 से 30 नवंबर तक हुआ। उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले के कालापीपल स्थित सहारा पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी विद्या परमार पिता राजकुमार परमार ने परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश में गोला फेक मिनी वर्ग बालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्रा विद्या अब नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी। पूरे मध्य प्रदेश के 20 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोला फेक( 7,30 मीटर) कर छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रा की इस बेहतरीन उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, जिला खेल अधिकारी आर ,सी ओझा, खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी महेंद्र हंडिया ,द्रोणाचार्य अवार्ड योगेश मालवीय ,भूतपूर्व खेल शिक्षक बी एल,कराडा, मक्सी के खेल शिक्षक टीचर बी ,एल, गोयल सहारा प्रबंधन डॉक्टर मनोज दुबे, प्राचार्य मुकेश दुबे, शिव भरोसे सर, खेल प्रशिक्षक श्रीकांत यादव, मिथिलेश विश्वकर्मा, कुंदन पटेल, मनीष साहू, सोनु मेवाडा, प्रीति मेवाड़ा, जीवन सर, किरण राठौड़ नेशनल खिलाड़ी प्रियंका शर्मा, तनु मेवाड़ा, रूप सिंह ने बधाई दी।