अंतिम दिन लाव-लश्कर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सभा में किया 12 वचन निभाने का दावा
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी रंग पूरे शहर में दिखाई दे रहा है। सोमवार को भी नामांकन के अंतिम दिन शाजापुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हुकुमसिंह कराड़ा ने भारी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर शाजापुर से हुंकार भरी। जिनके स्वागत के लिए भी लोगों में होड़ मच गई।
शाजापुर विधानसभा से लगातार आठवी बार कांग्रेस ने हुकुमसिंह कराड़ा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। जिसमें से वे पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार भी हाईकमान ने कराड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिन्होंने सोमवार को नामांकन लाव-लश्कर के साथ रिटर्निंग ऑफिसर को जमा किया। इसके बाद रैली निकाली गई जो टंकी चौराहा से शुरू होकर महूपुरा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सड़क, बस स्टैंड से ए.बी. रोड होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई।
खुशहाली लेकर आएगी कांग्रेस सरकार, पूरे होंगे वचन
यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री कराड़ा ने कहा कि आज समय परिवर्तन का है और इस बार परिवर्तन जरूर होगा तथा कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही कमलनाथ जी के 12 वचन जरूर पूरे होंगे तथा काग्रेस की सरकार अपने साथ खुशहाली लेकर आएगी। वहीं नर्मदा का पानी भी पूरी विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा जिससे जलसंकट और सिंचाई का किसानों का संकट हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। तो किसानों को 2600 रू. समर्थन मूल्य दिया जाएगा और आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुझे पूरा भरोसा है जो जन-जन तक कांग्रेस की विचारधार पहुंचाएंगे और जनता को मतदान के लिए प्रेरित कर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। सभा को विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्रसिंह सेंगर, बालकृष्ण चतुर्वेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला चौहान, पूर्व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी, सलीम ठेकेदार, जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, आईटीसेल जिलाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सचिन पाटीदार, मोहन बड़ोदिया जनपद पंचायत अध्यक्ष मोतीसिंह कराड़ा, अजबसिंह पंवार, पार्षद अजीज मंसूरी, अमरसिंह गुर्जर, सत्या वात्रे, नीरज वैष्णव, पार्षद राजेेश पारछे, नवीन दुबे, शोएब मेव, वकार अली, सन्नी दुबे, जुनैद मंसूरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शहर में किया जनसंपर्क
अपना नामांकन जमा करने के पूर्व शहर में हुकुमसिंह कराड़ा ने शहर में जनसंपर्क भी किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनके काफिले पर लोगो ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत भी किया। वही कई स्थानो पर रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।