अकोदिया पुलिस ने बच्चे से भिक्षावृत्ति करवाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। भिक्षावृत्ति के लिए बच्चे का अपहरण कर ले जा रहे बदमाश को अकोदिया पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्चे को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2023 को फरियादी राजेन्द्र पिता शंकरलाल जाति बंजारा निवासी ग्राम बोलाई ने अकोदिया थाना पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बालक रोहित उम्र 12 साल को माखन पिता कन्हैयालाल उर्फ कनीराम निवासी बोलाई बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 233/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल शाजापुर एवं एसडीओपी शुजालपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गुम बालक एवम् आरोपी की तलाश मे रवाना की गई, टीम द्वारा कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया आदि रेल्वे स्टेशन पर तलाश की गई। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि भोपाल से उज्जैन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मे पीछे के डिब्बे मे गुम बालक रोहित को देखा गया है। इस पर टीम तत्काल रवाना होकर बोलाई रेल्वे स्टेशन पहुची और लोगों की मदद से ट्रेन से आरोपी माखन जाटव के कब्जे से अपहर्त रोहित को दस्तयाब किया। अकोदिया थाना प्रभारी दीपेश व्यास ने बताया कि यदि समय रहते आरोपी नहीं पकड़ा जाता तो वह बच्चे को लेकर किसी तीर्थ स्थान पर चला जाता और भिक्षावृत्ति करवाता। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी दीपेश व्यास, एएसआई लखनलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, प्रधान आरक्षक बलराम यादव, प्रधान आरक्षक रामबहादुर कैथवास, प्रधान आरक्षक सोनू जायसवाल, आरक्षक रवि रघुवंशी, आरक्षक होकम, आरक्षक तेजसिह सैंधव की महत्वपूर्ण भुमिका रही।