नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक संपन्न
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं का जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति से अनुमोदन के संबंध में बैठक कलेक्टर किशोर कन्याल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर पालिका परिषद शुजालपुर द्वारा प्रस्तुत स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 योजनांतर्गत निकाय के अपशिष्ट जल प्रबंधन की तैयार की गई। 21.69 करोड़ रुपये की डीपीआर का अनुमोदन एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। नगर परिषद अकोदिया द्वारा प्रस्तुत पार्क सौंदर्यीकरण कार्य योजना अनुमानित लागत 16.65 लाख रुपये की डीपीआर का अनुमोदन एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। नगर परिषद पोलायकलां द्वारा प्रस्तुत रिजुवेशन ऑफ वाटर बाडी योजना लागत 36.31 लाख रुपये, ग्रीन स्पेस डेवलपमेन्ट कार्य योजना लागत 18.03 लाख रुपये की डीपीआर का अनुमोदन एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा। नगर परिषद पानखेड़ी द्वारा प्रस्तुत रिजुवेशन ऑफ वाटर बाडी योजना लागत 35.44 लाख रुपये एवं ग्रीन स्पेस डेवलपमेन्ट कार्य योजना लागत 16.26 लाख रुपये डीपीआर का अनुमोदन एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर नगरपालिका शुजालपुर अध्यक्ष बबीता परमार, शहरी विकास अभिकरण अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह किरार सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।