20 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक, अंजली रही 97 प्रतिशत के साथ प्रथम
कालापीपल । सहारा शिक्षा समूह की संस्था एस.डी. स्कॉलर्स एकेडमी ने कक्षा 10वीं में स्थापना वर्ष से अभी तक का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया। छात्रा अंजली मेवाड़ा 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, मीनाक्षी परमार 96.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय और छात्र मनदीप परमार 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। संस्था में अध्ययनरत् कुल 92 विद्यार्थियों में से 20 ने 90 प्रतिशत से अधिक, 49 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इस प्रकार 83 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उर्तीण रहे। एवं शेष ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की।
संस्था के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक परिवार ने बच्चों एवं पालकों को हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।