परीक्षा परिणामों मे रेड रोज स्कूल ने फहराया सफलता का परचम
मेहनत रंग लाई: बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम, सपनों को मिला नया आसमान
शुजालपुर।नींदें कुर्बान हुईं, किताबें साथी बनीं, और अब वो दिन आ गया जब मेहनत ने मुस्कुराकर बच्चों को गले लगा लिया। रेड रोज स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए ज़बरदस्त सफलता हासिल की।
इस साल 12th बोर्ड परीक्षा जानवी सूर्यवंशी 94%, गौरव गुप्ता 94%, वैष्णवी भार्गव 92%, अंजली कुशवाह 91% अंक हासिल किए, वहीं 10th बोर्ड मे प्रिया परमार 97%, पूर्णिमा रंगीले 96%, वंशिका जैन 95%, श्रेया परमार 94%, सुजल परमार 94% अंक हासिल किए।
विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया — 12th कुल 117 में से 110 छात्र सफल रहे, जिनमें प्रथम श्रेणी के अंक पाने वालों की संख्या 90 रही।
— 10th कुल 101 में से 97 छात्र सफल रहे, जिनमें प्रथम श्रेणी के अंक पाने वालों की संख्या 88 रही।
विद्यालय के संचालक आशीष वैश्य ने कहा, “यह सिर्फ परीक्षा पास करना नहीं, यह आत्म-विश्वास और अनुशासन की जीत है। ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं।”
विद्यालय की प्राचार्या शिमला गुप्ता ने कहा “सभी बच्चों की सफलता सिर्फ सफलता नहीं बल्कि उन सपनों की भी शुरुआत है जो अब और ऊंचा उड़ने को तैयार हैं।”
विद्यालय परिवार की और से सभी सफल छात्रों एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी।