देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल शाजापुर में वार्षिक उत्सव सम्पन्न
बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सिखाया नैतिकता का पाठ
शाजापुर ।बायपास स्थित देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल में रविवार शाम वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। आयोजन में शाजापुर विधायक श्री अरुण भीमावत जी एवं पैरा ओलंपिक विनर श्री कपिल परमार जी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जी जोशी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
स्कूल डायरेक्टर मनीष शर्मा एवं प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने सभी उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।