- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतशाजापुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती

शाजापुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती

शाजापुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शाजापुर में बड़े ही धूमधाम उल्लास के साथ कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती सनातन अस्पताल में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अरुण भीमावत की मुख्य अतिथि में एवं समाज के अध्यक्ष संजय शिवहरे की अध्यक्षता में  मनाई गई।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री शरद शिवहर कलचुरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल राय एवं गोलवा एवं दुधाना के सरपंच राकेश जयसवाल एवं समाज के वरिष्ठतम जलोदा के पूर्व सरपंच एवं रिटायर प्राचार्य श्री शिवनारायण जी शिवहरे की उपस्थिति में मनाई गई ।

 

कार्यक्रम में भगवान की पूजन वंदना के बाद 75 वर्ष से अधिक पुरुष एवं माता का सम्मान किया गया साथी समाज के प्रतिभावान बच्चे जिनके 75 परसेंट से अधिक अंक आए उनका सम्मान माननीय विधायक जी ने किया साथ ही समाज के डॉक्टर एवं प्रमुख पदों पर पदस्थ समाज जनों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष संजय शिवहरे ने समाज की धर्मशाला की मांग माननीय विधायक जी के समक्ष रखी । जिस पर  विधायक जी ने 10 लाख रुपया कलचुरी समाज के ट्रस्ट में देने की घोषणा की एवं समाज जनों ने भी एक एक एक ₹100000 देने की घोषणा की जिसमें शिवनारायण जी शिवहरे ने ₹100000 श्री मनोहर लाल राय ने ₹100000 राकेश जयसवाल दुधाना ने ₹100000 डॉ एस डी जायसवाल ने ₹100000 जनपद अध्यक्ष शरद शिवारे ने एक लाख रुपया डॉक्टर शुभम गुप्ता ने ₹100000 ट्रस्ट में देने की घोषणा की कलचुरी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शिवहरे ने उद्बोधन में बताया कि अगले वर्ष समाज की शोभायात्रा एवं जिला स्तर का कार्यक्रम एवं समाज का परिचय सम्मेलन शाजापुर में आयोजित करेंगे विधायक अरुण जी ने समाज को संगठित होने बुराइयों को छोड़कर सामाजिक गतिविधियों में एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन माननीय मनोहर लाल राय ने किया एवं आभार डॉक्टर शुभम गुप्ता ने माना जयंती के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले साथियों का सम्मान भी किया गया जिसमें डॉक्टर s d जायसवाल डॉ अजय जी शिवहरे रोशन शिवहरे नरेंद्र जयसवाल मनोज जायसवाल , सुरेश जयसवाल अशोक जायसवाल दिलीप जायसवाल शिक्षक गायत्री परिवार के मनोज जायसवाल अंकित जायसवाल आदि समाज जनों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति युवा साथी एवं समाजजन उपस्थित हुए कार्यक्रम के पश्चात साह भोज का आयोजन भी रखा गया।
- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें