रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय दीपावली पर्व का आयोजन
शुजालपुर। रेड रोज हायर सेकेण्डरी स्कूल में दो दिवसीय दीपावली पर्व का आयोजन किया गया,जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। पहले दिन व्यंजन प्रतियोगिता मे बच्चों ने स्वादिष्ट एवं आकर्षक व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।इस दिन निर्णायक के रूप में कमलेश नेमा, प्रयंक नेमा, अंकिता हाडा, एवं रेड रोज स्कूल डायरेक्टर आशीष वैश्य उपस्थित रहे।
दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत दीपक डेकोरेशन थाली डेकोरेशन,फूल पत्तियों से तोरण बनाना, मांडना बनाना, जैसी कई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा कई मैसेज दिए गए।इस दिन जज के रूप में श्रीमती सलोनी चौधरी, डॉ दिव्या परमार, अनुश्री नेमा एवं ऊर्जा खत्री तथा अतिथि के रूप में श्रीमती रचना जैन, ग्रीष्म शाह, परमजीत खालसा, और बी इ ओ कशविया मेम उपस्थित थे, जिन्होंने दिवाली के महत्व को बता कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इन प्रतियोगिताओं को कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी परंपरा और दिवाली का महत्व को बताना था।
सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर आशीष जी वैश्य एवं प्रिंसिपल शिमला गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रीति तिवारी द्वारा किया गया, सभी नगर वासी बच्चों एवं पेरेंट्स को रेड रोज परिवार की ओर से दिवाली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं।