शुजालपुर।रेड रोज स्कूल में दशहरा उत्सव के साथ बच्चों ने पारंपरिक रामलीला का प्रदर्शन किया, जिसमें भगवान राम और रावण के बीच का वाक् युद्ध सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। रामायण के पात्रों का रूप धारण कर बच्चों ने अपनी प्रभावशाली अदाकारी और भाव-प्रदर्शन से इस क्षण को जीवंत कर दिया। प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण वह दृश्य था जब भगवान राम रावण का वध करते हैं, जो अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इस अद्भुत प्रस्तुति ने सभी बच्चों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। इससे पहले स्कूल की सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपने अपने समूह के साथ आकर्षक गरबा की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर स्कूल के संचालक आशीष वैश्य ने दशहरा के महत्व को बताया एवं प्राचार्या श्रीमती शिमला गुप्ता ने नौ दिन होने वाली माता के आराधना में गरबे एवं डांडिया में अंतर को रोचक कहानी से समझाया। सभी उपस्थित पालकों, शिक्षकों व बच्चों ने नवरात्री एवं दशहरे के महत्व को जीवंत और रोचक तरीके से महसूस किया। स्कूल संचालक आशीष वैश्य ने विद्यालय परिवार की और से सभी पालकों को विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।