पेट्रोल-डीजल भरवाने पर मिल सकते हैं, बाइक, टीवी सहित कई उपहार
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर।दीपोत्सव को लेकर भारत पेट्रोलियम टंकी चौराहा स्थित पंप संचालक वीरेंद्र सिंह गोहिल ने बताया की के ग्राहको के लिए उपहार योजना शुरू की गई है।
टंकी चौराहा स्थित नवीनचंद्र एंड कंपनी भारत पेट्रोलियम एवं गोहिल परिवार के द्वारा गौरवशाली दीपावली मेगा ड्रा लॉन्च किया गया है, जिसके तहत 200 रुपए के पेट्रोल और 1500 रुपए का डीजल नगद खरीदी पर टोकन दिया जा रहा है। 11 सितंबर से शुरू हुआ या ऑफर 15 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा और इस दिन दोपहर 2:00 बजे लकी ड्रा खोला जाएगा जिसमें विजेता को बाइक, टीवी, फ्रीज, मिक्सर, इंडक्शन चूल्हा, स्त्री आयरन, टेबल फैन पंखा सहित अन्य आकर्षक उपहार उपहार सहित मिल सकते हैं।