रेड रोज स्कूल में धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव
शुजालपुर।प्रतिवर्षानुसार रेड रोज स्कूल में इस बार भी जन्माष्टमी की धूम रही। बच्चों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.बच्चो द्वारा कृष्ण चरित्र का वर्णन नाटिका के द्वारा प्रस्तुत किया,साथ ही नन्हे नन्हे बच्चो द्वारा कृष्ण जी से जुड़ी छोटी छोटी कहानियां सुना कर सब को मंत्रमुग्ध किया, कई बच्चे राधा, कृष्ण, सुदामा और गोपी का रूप बन कर आए और माहौल को कृष्ण के रंग में रंग दिया।
इस उत्सव में स्कूल में हाउस प्रतियोगिता भी हुई जिसमे मटकी सजाओ प्रतियोगिता भगत हाउस, बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता सुभाष हाउस और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भगत हाउस विजेता रहे।
इस आयोजन मे स्कूल संचालक आशीष वैश्य, प्राचार्या श्रीमती शिमला गुप्ता ने बच्चो को जन्माष्टमी का महत्व बताते हुए पर्व की शुभकामनाएं दी।