उत्कृष्ट कार्य के लिए बेरछा थाना प्रभारी मुकाती हुए सम्मानित
बेरछा। जिला मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती को सायबर क्राइम में उत्कृष्ट कार्य करने एवं सक्रिय पुलिसिंग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक अरूण भीमावद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, आदि मौजूद थे।