अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न
शाजापुर। अखिल भारत हिंदू महासभा मध्यप्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे, प्रदेश अध्यक्ष रोहित दुबे, शिवकुमार भार्गव, विनोद जोशी, ने महासभा का विस्तार कैसे हो इसको लेकर चर्चा की।
बैठक में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें शाजापुर से महासभा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल पंवार मौजूद थे। पंवार ने बताया कि कार्यकारिणी गठित कर शीघ्र ही संगठन का विस्तार किया जाएगा, जिसको लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन में रूपरेखा तैयार करली गई है।