स्कॉलर्स 10th के छात्रों ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया
शुजालपुर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा दसवी और बारहवी के परीक्षा परिणाम घोषित क किए। स्कॉलर्स के छात्रों ने फिर से अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए तथा पूर्व छात्रों के पद चिन्हों पर चलकर इन पंक्तियों को ‘कोशिश करने वालो की हार नहीं होती, लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती’ को सत प्रतिशत सत्य साबित कर दिया है।
जब विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा सैयद कशिक्षा हुसैन तथा अपर्णा नेमा ने 94% प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आकृति अग्रवाल 93% तान्या देशमुख 91.4% आलोक जायसवाल 90.4% देवांश शमी 90.2% कनिष्क शमी ने 87% नित्या सक्वय ने 87% प्रकृति 87% अजय चंदेल 81.4% माल्या जैन 81.2%, निष्टी राठौड ने 80.8 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्था, शिक्षकों और परिवार को गौरवान्वित किया।यह सब छात्रों की कड़ी मेहनत आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है।
संस्था प्रमुख श्रीमती गीता देशमुख ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को यह समझाया कि कोई भी परीक्षा परिणाम अंतिम नहीं होता। हर परिणाम से सीख कर अपने भविष्य के लक्ष्य का निर्धारण कर उसको पाने का प्रयास करें। सफलता किसी शोर की मोहताज नहीं होती यह विद्यालय के छात्रों ने पुनः साबित कर दिया है।