CBSE द्वारा घोषित 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणामों में इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज के विद्यार्थियों का एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर।CBSE के परीक्षा परिणामों में इटरनल स्कूल ऑफ स्टडीज के विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 12वीं के कला संकाय के छात्र अदम्य शर्मा ने 92% बनाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विज्ञान संकाय से निश्चय भावसार(91%) ने प्रथम तथा वाणिज्य संकाय से जाह्नवी मंडलोई (90%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वीं से आरव राठौर तथा नंदनी गुप्ता ने 95% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साफिया मंसूरी तथा लक्षिता विश्वकर्मा 92%के साथ द्वितीय स्थान पर रहे तथा दिव्यांश राठौर 91% के साथ तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल ने शत प्रतिशत परिणाम देने की प्रथा को जारी रखा।
कक्षा 12वीं से 74 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 59 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें से 11 बच्चों के अंक 80-85 % के बीच रहे तथा 4 बच्चों के अंक 90-95% के बीच रहे।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 102 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 61बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें से 4 बच्चों ने 90-95 % के बीच अंक प्राप्त किये तथा 16 बच्चों के अंक 80-90 % के बीच रहे।
रिजल्ट आने की खुशी विद्यार्थियों ने स्कूल आकर मनाई तथा स्कूल की प्राचार्य डॉ सौदामिनी झाला ने बच्चों का उत्साहवर्धन मिठाई खिलाकर किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।