लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
सर्विस रोड नही बनाए जाने पर बिफरे अभयपुर ग्रामवासियो ने हाईवे पर किया प्रदर्शन
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। सडक़ हादसों में लगातार लोगों की जान जाने के बावजूद जिम्मेदारों के द्वारा सर्विस रोड नही बनाए जाने से नाराज दो गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने हाईवे पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्र्शन किया। साथ ही रोड नही तो वोट नही के नारे लगाए। इधर सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। शुक्रवार को शाजापुर जिले के ग्राम अभयपुर के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड की मांग को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए हाथों मे रोड नही तो वोट नही की तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन बनने के बाद से ही सर्विस रोड की मांग की जा रही है। सर्विस रोड नही होने से आएं दिन हादसे होते हैं और दर्जनों लोगों की मौत दुर्घटना में हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से सर्विस रोड को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, परंतु सुनवाई नही की जा रही है। जिम्मेदारों की इसी अनदेखी से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने नारे लगाते हुए कहा कि जब तक रोड़ नही, तब तक वोट नही। ग्रामीणों के इस प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीएम मनीषा वास्कले और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीण अपनी मांग पर अडिंग रहे जिसकी वजह से घंटों प्रदर्शन चलता रहा। काफी देर चले विरोध के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि नेशनल हाईवे अथार्टी के द्वारा सर्विस रोड निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने पर जल्द रोड बना दिया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होने प्रदर्र्शन को समाप्त किया।
ग्रामीण फिर करेंगे प्रदर्शन
रोड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया लंबे समय से सर्विस रोड की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक रोड का निर्माण नही कराया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि रोड निर्माण को लेकर प्रस्ताव पास होने वाला है जिस पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है, लेकिन यदि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले सभी चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा और किसी भी तरह का आश्वासन नही माना जाएगा।
इनका कहना है
ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। एनएच के द्वारा सर्विस रोड का प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नही थी। ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया।
-मनीषा वास्कले, एसडीएम शाजापुर।