मुख्यमंत्री यादव ने सहारा पब्लिक स्कूल के प्रदेश मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर।माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले शाजापुर जिले के कालापीपाल स्थित सहारा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी कला संकाय से प्रदेश की प्रवीण्य सूची मेपरथाम स्थान पाने वाले जयंत यादव और दूसरा स्थान पाने वाले कुलदीप मेवाडा विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्मान कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कालापीपल विधायक लखन चंद्रवंशी सहारा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार दुबे उपस्थित थे।
चर्चा में स्कूल डायरेक्टर मनोज कुमार दुबे ने बताया कि लगातार सहारा पब्लिक स्कूल के छात्र कठिन परिश्रम कर प्रदेश मेरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। डायरेक्टर दुबे ने इस सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य मुकेश कुमार दुबे, स्कूल इंचार्ज राजेश नाथ, प्रतीक परमार लेक्चरर सहित स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं के अथक प्रयास और अध्यापन कार्य के प्रति जो कर्तव्य निर्वहन किया है, इसी का परिणाम है की सहारा पब्लिक स्कूल हर वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर पहचान बनाई है। डायरेक्टर दुबे ने सभी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं सहित समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी।