इस बार भी प्रदेश मेरिट की शुरुवात
कालापीपल के सहारा पब्लिक स्कूल से
दीपक अग्रवाल 9977070200
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमे हमेशा की तरह इस वर्ष भी सहारा पब्लिक हायर सेकॅण्डरी स्कूल कालापीपल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
छात्र जयंत यादव कक्षा 12 वीं, कला संकाय ने म.प्र. प्रावीण्य सूची में प्रथम, कुलदीप मेवाड़ा, 12वीं (कला संकाय), म.प्र. प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान, तनिषा यादव 12वीं (कृषि संकाय) म.प्र. प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान, प्रभात ठाकुर 12वीं (गणित संकाय) म.प्र. प्रावीण्य सूची नवां स्थान स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शाजापुर जिले की प्रावीण्य सूची में कु. राशि शर्मा, (12वी, गणित संकाय) जिले में प्रथम, अरुण चंदेल (12वी, गणित संकाय) जिले में प्रथम, आशीष परमार (12वी, कृषि संकाय) जिले में प्रथम, दिशा परमार (12वी, कला संकाय) जिले में द्वितीय, अक्षिता पाटीदार (12वी, गणित संकाय) जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिले के टॉप 10 में भी कालापीपल का दबदबा
शाजापुर जिला प्राविण्य सूची में भी कालापीपल के बच्चों का ही दबदबा रहा। सूची में 10 विद्यार्थियों में से 9 छात्र – छात्राएं कालापीपएल के विद्यालयों से हैं जिनमें से सहारा पब्लिक स्कूल से पांच पर अपना स्थान बनाया है।
सहारा पब्लिक स्कूल के संचालक मनोज दुबे ने चर्चा में बताया कि हमारे सहारा विद्यालय के छात्रों का लगातार 11 वा साल है जो की मध्यप्रदेश में टॉप टेन में आते हैं वहीं इस बार स्कूल के छात्र जयंत यादव ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया व कुलदीप मेवाड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर हमारे विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के विद्वान टीचर बच्चों के लिए मेहनत करते हैं। बच्चे भी अनुसरण करते है।इस क्षेत्र में शिक्षा का लेवल बढ चुका है इसी का परिणाम है की बच्चे प्रदेश में टॉप करते है।
मनोज दुबे, प्रबंधक सहारा शिक्षा समूह कालापीपल