ज्ञान सागर एकेडमी में स्टूडेंट लीड कांफ्रेंस का आयोजन
शाजापुर। ज्ञान सागर एकेडमी विजयनगर शाजापुर द्वारा विद्यार्थियों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने मॉडल एवं डिजिटल माध्यम से अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। जिसे पालक और अतिथियों ने खूब सराहा |
ज्ञान सागर एकेडमी स्कूल के संचालक जयप्रकाश सोनी ने बताया कि इस वर्ष से स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी के लिए फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत की जा रही है , जिसमें बच्चें अब घर पर रहकर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। जो कि हर पालक के बजट में रहकर अपने और अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहायक होगी|
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्याम किशोर जी पोद्दार, गौरव कुमार सोनी, मंगल नाहर, लालता प्रसाद यादव, मनीष सिंह सिसोदिया, कविता विश्वकर्मा, एवं श्रुति गोड कार्यक्रम के अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये साथ ही ज्ञान सागर एकेडमी में अपना स्नेह -सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सहायक संचालक सविता सोनी, शिक्षक आशा सेन, टीना यादव, प्रिया राजपूत, रोहित चौहान, इमताज़ अली,, शहनाज खान, साइमा खान, सोनाली भावसार, उज़्मा मंसूरी, प्रिया योगी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मीनल सोनी द्वारा किया गया एवं आभार कनिष्क सोनी द्वारा किया गया|